ek baat kahu kya ijazat hai song lyrics - एक बात कहूं क्या इजाजत है
Song Name - ek baat kahu kya ijazat hai song lyrics
Movie - One Night Stand
Singer - Arijit Singh
Music - Meet Bros
Lyrics - Shabbir Ahmed
Label - T-Series
ek baat kahu kya ijazat hai song lyrics
कैसे बताएं , कैसे जताएं
सुबह तक तुझमें जीना चाहें
भीगे लबों की , गीली हसीं को
पीने का मौसम है पीना चाहें
एक बात कहूं क्या इजाजत है
तेरे इश्क़ की मुझको आदत है
एक बात कहूं क्या इजाजत है
तेरे इश्क़ की मुझको
आदत है ओ..
आदत है.. आदत है ओ.. आदत है..
एहसास तेरे और मेरे तो
एक दूजे से जुड रहे
एक तेरी तलब मुझे ऐसी लगी
मेरे होश भी उडने लगे
मुझे मिलता सुकून तेरी बाहों में
जन्नत जैसी एक राहत है
एक बात कहूं क्या इजाजत है
तेरे इश्क़ की मुझको आदत है
एक बात कहूं क्या इजाजत है
तेरे इश्क़ की मुझको
आदत है ओ..
आदत है.. आदत है
ओ.. आदत है..
क्यूँ सबसे जुदा , क्यूँ सबसे अलग
अंदाज़ तेरे लगते
बेसाख ता हम साये से तेरे
हर साम लिपटते हैं
हर वक़्त मेरा कुर्वत में तेरी
जब गुजरे तो इबादत है
Read this-सानु एकपल चैन ना आवे
एक बात कहूं क्या इजाजत है
तेरे इश्क़ की मुझको आदत है
एक बात कहूं क्या इजाजत है
तेरे इश्क़ की मुझको
आदत है ओ..
आदत है.. आदत है ओ.. आदत है..
0 Comments